Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में महीनों से टूटा हुआ नाला अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. दरअसल छः महीने पूर्व सड़क की पीसीसी ढलाई के बाद नाले का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. कुछ वर्ष पहले बना नाला का ढक्कन जहां-तहां से अब टूटने लगा है. इस खुले नाले में अक्सर मोटरसाइकिल और साइकिल चालक सहित पैदल लोग भी अंधेरे में गिर रहे हैं. कई लोग अपना हाथ पांव भी इस नाले के चक्कर में पड़कर तुड़वा चुके हैं.
सोमवार को भी उस मोहल्ले से गुजरने के कारण ट्रैक्टर का चक्का नाले में धंस गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर नहीं पलटा नहीं तो ड्राइवर और खलासी की मौत भी हो सकती थी. वही नगर परिषद में लगातार हो रहे घटिया निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर भी राजनीति गरमाई हुई है. समाजसेवी कुणाल कुमार के द्वारा दिनकर नगर में टूटे नाले को लेकर सोशल मीडिया पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष को दोषी बताया गया. फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दिया. कुणाल कुमार ने आरोप लगाया कि ढक्कन निर्माण के दौरान निर्धारित मात्रा में सरिया नहीं देने के कारण निर्मित नाला समय से पहले टूट जा रहा है.
वही नगर परिषद के एक ठेकेदार राकेश कुमार ने सनसनीखेज आरोप आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ही समाजसेवी को जवाब देते हुए बताया कि किसी भी योजना में नगर परिषद के द्वारा 25% तक कमीशन लिया जा रहा है. अगर कमीशन नहीं दिया जाता तो ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाता है. अब अगर 25% तक कमीशन नगर परिषद को ही जाएगा तो ठेकेदार किसी भी योजना में अच्छा निर्माण कहां से कर पाएंगे. ठेकेदार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद पर लगाया गई इस आरोप के बाद सनसनी मची हुई है. वही दिनकर नगर मोहल्ला के वासियों ने नगर परिषद से जल्द से जल्द टूटे नाले की मरम्मत करवाने की भी मांग किया है.