Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार के दिन शेखपुरा डीएम सावन कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय की सारी विधि व्यवस्था जाने का भी प्रयास किया.
इस दौरान उन्होंने कई आवेदन जो लंबित पड़े हुए हैं उसकी भी जांच की. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड संबंधित 564 आवेदन लंबित हुए पड़े हैं जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है. प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई महीनों से बंद पड़े हैं. जिसे लेकर उन्होंने बीडीओ को चालू कराने का भी आदेश दिया है.
डीएम को प्रखंड कार्यालय में देख कई ग्रामीण अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और प्रखंड कार्यालय में ही जिलाधिकारी ने हर एक समस्या पर ग्रामीणों के साथ बात की. इस दौरान प्रखंड के किशनपुर गांव का एक मामला पीएम आवास को लेकर जिला अधिकारी को किशनपुर के ग्रामीण ने दिया है. जिस आवेदन में यह बताया जा रहा है कि इंदिरा आवास योजना जो गलत जमीन पर उपभोक्ता निर्माण करा रहे हैं इस आवेदन को देखकर जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ता को शुक्रवार को जनता दरबार में हाजिर होने के लिए कहा है.
डीएम के इस औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय और प्रखंड के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा उन्होंने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि हमारी नजर प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा और सरकारी विधि व्यवस्था पर खास तौर पर रखी जा रही है. मैं सरकारी विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर खुद ही स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण कर रहा हूं और शेखोपुर सराय प्रखंड के तमाम स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की शिक्षा व्यवस्था में त्रुटि पाई गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कार्यालय में आए तमाम ग्रामीणों ने डीएम की अनुशंसा किया की ऐसे अधिकारी जो शेखपुरा जिला में पहुंचे हैं जिन्होंने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. इनके इस नेक कार्य के लिए हम सभी ग्रामीण उनका धन्यवाद करते हैं.