Sheikhpura: जिले में नए डीएम सावन कुमार के आते ही कई प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है. डीएम सावन कुमार लगातार अलग अलग ब्लॉक में जाकर काम का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दे रहे हैं.
जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा के अंतर्गत चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा के उपरांत स्थलीय निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा पचना तालाब, बरूई तालाब, मीठी तालाब व बरूई दिघी तालाब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तालाबों की उड़ाही का काम प्राक्कलन एवं नियत समयानुसार नहीं किया जा रहा है. अतः इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा को कड़ी चेतावनी देते हुये अपने प्रवेक्षण में प्राक्कलन के अनुरूप व ससमय कार्य कराने का निदेश दिया गया.
दरअसल जिले में जब से सावन कुमार की पोस्टिंग हुई है वो लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है. कुछ दिन पहले बरबीघा ब्लॉक का औचक निरिक्षण करने के दौरान अंचलाधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई थी. आज शेखोपुरसराय ब्लॉक का निरीक्षण करने के दौरान कई काम की रफ्तार में सुस्ती देख भड़क गए और शेखोपुरसराय प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन बंद करने का निर्देश दे दिया है. आपको बता दें सावन कुमार ने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.