बाढ़ से बरबीघा लौटने के क्रम में छठी कक्षा का छात्र रौनक गायब, घर में परिजन हो रहे परेशान

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के बरबीघा-गोपालबाद बस स्टैंड से एक छात्र के गायब होने के सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि छठी क्लास में पढ़ने वाला छात्र रौनक बाढ़ से बरबीघा अपने मौसा के घर से आ रहा था.

बच्चे के पिता ने बताया कि रौनक बाढ़ में अपने मौसा के यहां रहकर पढ़ाई करता था. आज दोपहर में मौसा अरविंद शर्मा ने रौनक को बस पर बिठा दिया था. रौनक के मौसा पेशे से वकील हैं. गायब छात्र ओनमा गांव का रहने वाला है जिसके पिता का नाम राजेश सिंह है.



राजेश सिंह ने बताया कि रौनक के पास कोई फोन नहीं था. हालांकि बाद में जब वो बस स्टैंड गए तो वहां पता चला कि एक बच्चा यहां बैठा हुआ तो था लेकिन अब कहा है ये पता नहीं है. बच्चे के गुम होने के बाद परिजन शाम से काफी परेशान हैं और लगातार बच्चे की खोज कर रहे हैं. यदि किसी को इस बच्चे की खबर लगती है तो मोबाइल नंबर 9123266197 पर संपर्क कर सकते हैं

Please Share On