Desk: बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है. 2 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा.
यानी इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 9 जून तक नॉमिनेशन होगा. इन सात सीटों पर 20 जून को वोटिंग होगा.
जिन विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा उनमें अर्जुन सहनी बीजेपी, मोहमद कामरान आलम जेडीयू, गुलाम रसूल बलियावी जेडीयू, रोजिना नाजिश जेडीयू, रणविजय कुमार सिंह जेडीयू, मुकेश सहनी वीआईपी और सीपी सिन्हा जेडीयू शामिल हैं.
नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 है. जबकि स्कूटनी की तारीख 10 जून 2022 तय की गई है. प्रत्याशी नाम वापस 13 जून 2022 तक ले सकते हैं. 20 जून को मतदान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा. 20 जून 2022 को ही शाम में मतगणना होगा. 22 जून तक चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी.