महिला की मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार, महिला की मौत के बाद रातों रात बोर्ड उखाड़कर भागा था डॉक्टर

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक झोला छाप डॉक्टर अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ये वहीं डॉक्टर साहब हैं जो महिला की मौत के बाद रातों रात हॉस्पीटल के बाहर से अपना बोर्ड तक उखाड़ कर ले गए थे.

आपको बता दें 14 फरवरी को शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी नीलम देवी को अहले सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद वहां कि आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने साजिशन सरकारी अस्पताल में भर्ती ना करवाकर बरबीघा नगर क्षेत्र के साकेत मोड़ के पास स्थित आम जनता क्लीनिक में भर्ती करवा दिया था. दोपहर तक नॉर्मल डिलवरी नहीं होने के बाद डॉक्टर ने बड़ा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिती तो ठीक थी लेकिन मां की हालत लगातार खराब होती गई. महिला का बल्ड लगातार चलता रहा. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से इस बारे में बताया तो डॉक्टर ने रेफर करने की बात की.



परिजनों ने उस समय बताया था कि मेरी बहू अस्पताल में ही मर गई थी लेकिन पिंड छुड़ाने के लिए एक एंबुलेंस बुलाकर हम सभी को बिहार शरीफ भेज दिया लेकिन जैसे ही बरबीघा के श्री बाबू चौक के पास पहुंचे हमको पूरा लग गया कि हमारी बहू की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें इस घटना को बरबीघा पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया था और लगातार जांच पड़ताल कर रही थी.

Please Share On