नगर परिषद बरबीघा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मची अफरा-तफरी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा गुरुवार को शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी कुछ दिनों तक यह अतिक्रमण हटाओ लगातार जारी रहेगा.



उन्होंने बताया कि बरबीघा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के कब्जे के कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरबीघा शहर के थाना चौक पुरानी शहर पोस्ट ऑफिस के पास झंडा चौक आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है. कुछ दिन पूर्व माइक पर शहर वासियों को चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण कारी अपनी दुकाने सड़क के किनारे से नहीं हटाए.

इसके बाद सबसे पहले बुधवार को आंशिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन गुरुवार को पुनः जेसीबी के माध्यम से शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर दुकान सजाने वाले कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया. स्थाई रूप से बनाए गए कुछ दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. इस दौरान तीन दुकानदारों से पंद्रह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण फल तथा सब्जी विक्रेता व छोटे-मोटे दुकानदारों को अब काफी परेशानी होने वाली है. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों तथा फुटकर दुकानदारों से सड़क के किनारे दुकान ना लगाने का अपील किया है.

Please Share On