Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय के मुख्य बाजार में स्थित जी एसएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गर्मी की छुट्टी होने के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता फैलाया. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के संचालक मंटू कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस जो हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है उससे पूर्व विद्यालय में गर्मी की छुट्टी होने की वजह से विद्यार्थियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें कहीं महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया गया.
उन्होंने पर्यावरण दिवस को लेकर पर्यावरण के बारे में बताया कि पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है. परि + आवरण. ‘परि’ यानि चारों तरफ और ‘आवरण’ का मतलब घेरा हुआ. हमारे चारों और का वातावरण ही पर्यावरण कहलाता है.
पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मानते है. प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध विनाश, अधिक संख्या में जंगलों की कटाई, पर्यावरण प्रदुषण और Global Warming से बचाव तथा भविष्य में आने वाले खतरों को रोकने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस जागरूकता के तहत् उन्होंने बताया की अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है. साथ ही पौधा-रोपण का आयोजन भी किया जाता है. प्राकृतिक संसाधनों के विनाश की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हैं, जिससे सभी व्यक्ति संसाधनों का बचाव का आधुनिक समय में प्रदूषण की समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, जिसका हमें अनुभव भी नहीं होगा. अगर ऐसे ही पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ते रहेगा तो, आने वाले कुछ वर्षों में हमलोगों को साँस लेना मुश्किल हो जायेगा.