इंदिरा आवास योजना में आवास सहायक पर धांधली करने का लगाया आरोप, दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिलेभर में इंदिरा आवास योजना में आवास सहायकों पर धांधली का आरोप लगातार लगता रहा है. लेकिन जिले के वरीय पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से इस योजना में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत उखदी गांव से जुड़ा हुआ है.

यहां के ग्रामीण मंजू देवी, पिंकी देवी, संजू कुमारी, रुकमणी देवी, वार्ड सदस्य विजय यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि मनमाने ढंग से आवास सहायक संजीव लोचन के द्वारा आवास वितरण किया जा रहा है. जिसको पक्का पक्का मकान या जिसके घर में सरकारी नौकरी है, वैसे लोगों को भी इंदिरा आवास योजना का लाभ आवंटित कर दिया गया है. जबकि जरूरतमंद लोगों से इंदिरा आवास योजना देने के बदले आवास सहायक द्वारा अपने दलालों के माध्यम से ₹20000 का डिमांड करवाया जा रहा है. घूस के तौर पर राशि का भुगतान नहीं करने पर बेहद जरूरतमंद लोगों को भी इस योजना से वंचित कर दिया गया है. ग्रामीण कृष्ण यादव ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर गांव के ही रामजन्म चौधरी को ₹6000 इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर दिया था.



चार वर्ष बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला. वर्तमान में भी सूची में नाम आने के बावजूद एक बड़ा रकम का डिमांड फिर से किया जा रहा है. गरीब मजदूर होने के कारण पैसा देने में असक्षम है, इसलिए उन्हें फिर से योजना से वंचित कर दिया गया है. हद तो तब हो गई जब गांव के ही शंभू यादव इस कुव्यवस्था के चक्की में 4 वर्षों से लगातार पीसने के बाद मीडिया कर्मियों के सामने फफक फफक कर रोने लगे. उनसे भी रामजन्म चौधरी के द्वारा इंदिरा आवास योजना दिलाने के नाम पर कई बार पैसा ठग लिया गया. वर्तमान में भी सूची में उनका नाम दर्ज है. लेकिन फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

गांव में इस तरह के अनगिनत लोग हैं इंदिरा आवास सहायक के द्वारा डिमांड की पूर्ति नहीं होने पर योजना से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास सहायक संजीव लोचन गांव के कुछ दलालों के माध्यम से योजना में जमकर लूटपाट में मचा रहे हैं. वही मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वे खुद उक्त गांव में जाकर पूरी योजना का जांच पड़ताल करेंगे. किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि पाया जाता है तो संबंधित इंदिरा आवास सहायक पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On