मेहुस में सांसद ललन सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पाली गांव जा रहे थे ललन सिंह

Please Share On

Sheikhpura: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद माननीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मेहुस गांव होते हुए पाली गाँव जाने के क्रम में मेहुस गांव कॉलेज के निकट जदयू के पूर्व विधायक वर्तमान अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को माला पहनाकर बुके देकर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता पहुंच कर नारे भी लगाए. नीतीश कुमार जिंदाबाद. ललन सिंह जिंदाबाद. रणधीर कुमार सोनी जिंदाबाद. इस अवसर पर जयराम सिंह, अलोक मुखिया, .निवास सिंह. जिला परिषद सदस्य ललन जी साकेत सिंह अनिल सिंह माफो मुखिया.नरसिंह महतो. समशाद भाई. राहुल कुमार विनय महतो. बिनोद यादव.शम्भू यादव. नेता जी. प्रमोद चंद्रवंशी गोपाल जी  एवं और अन्य लोग भी मौजूद रहे.



Please Share On