
बरबीघा:-शनिवार को बरबीघा थाना में जिलाधिकारी सावन कुमार की देखरेख में भूमि संबंधी विवादों का निपटारा हेतु लगाये गए जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में दो दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई किया गया.जनता दरबार के

दौरान सबसे अहम मुद्दा दर्जनों गांव को नगर क्षेत्र में नहर के अतिक्रमण के कारण बाधित हो रही सिंचाई व्यवस्था को लेकर छाया रहा.शेरपर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर एसकेआर कॉलेज से लेकर नारायणपुर मोहल्ला तक नहर की उड़ाही करवाने का आग्रह किया. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था में बदलाव लाकर नहर की उड़ाही करवाने का आदेश दिया.नहर में फेंके जा रहे कचरा को जल जीवन हरियाली मिशन का उल्लंघन भी बताया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि वे जल्द खुद अतिक्रमण किए गए नहर का जायजा लेंगे. जल्द से जल्द नहर की साफ सफाई करवा कर किसानों को हो रही सिंचाई व्यवस्था में परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे.वही कार्यपालक पदाधिकारी ने भी डीएम के आदेश को अमलीजामा पहनाने का वादा किया है.इसके बाद नगर क्षेत्र के गंगटी गाँव मे सरकारी जमीन पर हो रहे मंदिर के विवाद का निपटारा किया गया. दरअसल गांव में सरकारी जमीन पर दलितों के लिए सामुदायिक भवन बनाया गया है.वही पर गांव में कुछ लोग एक मंदिर का निर्माण भी करना चाह रहे थे. दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा कि सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. मंदिर निर्माण के लिए लोगों को अपना निजी जमीन का उपयोग करना चाहिए.तोयगढ़ गांव से जुड़े एक मामले में जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द मामले का
निपटारा करने का आदेश दिया.दरअसल उक्त गांव में दो डिसमिल जमीन पर तीन अलग अलग मालिक केवाला लेकर अपना अपना मालिकाना हक जमाने को लिए जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई थी.इसके बाद चौथा सबसे बड़ा मुद्दा शेरपर गांव में ठाकुरबारी के नाम जमीन पर कब्जे को लेकर गरमाया रहा. इसमें एक पक्ष से लोग जमीन ठाकुरबारी के नाम के होने का दावा कर रहे थे तो दूसरा पक्ष जमीन अपना होने का दावा कर रहे थे. जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को कागज लेकर व्यक्तिगत
तौर पर मिलने के लिए मुख्यालय बुलाया है.वही बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में श्रवण साव नामक व्यक्ति के मकान में जबरन किराएदार द्वारा किए गए एक दुकान के कब्जे को जल्द से जल्द पुलिस पदाधिकारी को हटवाने का निर्देश भी दिया गया. इसी तरह जमीन से संबंधित अन्य प्रकार के मामलों का सुनवाई किया गया.


