बरबीघा में आईटीआई कॉलेज में शिक्षक हैं पिता, बेटे आशीष ने UPSC में लाया 23वां रैंक, परिवार में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

नतीजे आने के बाद बरबीघा में भी खुशी देखने को मिली. वजह ये रही कि यहीं पर एक आईटीआई कॉलेज चलाने वाले हरेंद्र सिंह के बेटे ने बिहार का नाम रौशन कर दिया है. हरेंद्र सिंह के बेटे ने यूपीएससी में 23वां रैंक लाया है.



एक पोर्टल पर चल रही खबर के मुताबिक हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. पटना के बिस्कोमान कॉलोनी में किराए पर रहकर वो अपने बच्चे को वहीं पढ़ा रहे थे. आशीष की शुरूआती पढ़ाई पटना के केशव विद्या मंदिर से हुई. 2011 में मैट्रिक पास करने के बाद 2013 में इंटर कंप्लीट किया और आईआईटी क्रैक कर लिया. आईआईटी बनारस के कॉलेज से पूरा करने के बाद आशीष ने पुणे में नौकरी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन वो अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से नौकरी छोड़ दी और बैंगलोर में यूपीएससी की तैयारी करने लगा. आज आशीष ने अपना सपना तो साकार किया ही है साथ ही साथ अपने पिता का भी सपना पूरा कर दिया है.

Please Share On