Sheikhpura: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेत्री रेणु कुमारी का बरबीघा पहुंचने पर गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया. वे एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शेखपुरा सर्किट हाउस जा रही थी. इससे पूर्व बरबीघा पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के रामपुर सिंडाय गांव मे स्थित आवासीय कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
डॉ पूनम शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री रेणु कुमारी का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर पहुंचा जहां उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री का एक सादगी भरा चेहरा भी देखने को मिला. दरअसल उनके स्वागत में खड़े कुछ बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को देखते ही उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा युवाओं और जवानों का विश्वास ही भाजपा को शक्ति प्रदान करता है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जहां भी हूँ उसमें आप जैसे लोगों का ही आशीर्वाद और सहयोग है.
भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ देश में राजनीति करने वाली पार्टी है. यहां छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी पार्टी का अभिन्न हिस्सा मानकर उन्हें सम्मान दिया जाता है. पार्टी के इसी नीतियों के कारण ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाती है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आज की देशवासियों को पूर्ण विश्वास है.आपदा जैसी स्थिति में भी हमारे प्रधानमंत्री ने देशवासियों को अपने परिवार के जैसा ख्याल रखा.उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों से भी इसी तरह भाजपा के ऊपर अपना भरोसा कायम रखने का आग्रह भी किया.इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण कुमार सिंह, अनिल सिंह, उमेश सिंह, शिव बच्चन सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, हीरालाल सिंह सूरज कुमार, विनीत कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.