खरीफ फसल को लेकर किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कृषि कार्यालय परिसर में खरीफ महोत्सव सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में सर्वप्रथम प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास, एफएलसी केनरा बैंक एलडीएम शांति भूषण, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर जावेद, इदरीश तथा नवीन कुमार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमित कुमार, उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, आत्मा के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वजित कर शिविर का उद्घाटन किया.

किसानों को संबोधित करते हुए उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्नत खेती के लिए सरकार किसानों के प्रति विभिन्न मायनों में काम कर रही है. इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं. हर खेत-खलिहानों में उन्नत उपज हो इसके लिए किसानों को भी ससमय संबंधित निर्देशों का पालन करना चाहिए. वहीं कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार ने कहा कि कृषि कार्यो के लिए पानी की कमी लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में पारंपरिक रूप से धान की खेती पानी भरे खेत में रोपाई द्वारा की जाती है. धान की खेती के लिए आवश्यक कुल पानी 1400 से 1800 मिलीमीटर का लगभग 30 प्रतिशत पानी खेत में पलेवा तथा रोपाई में काम आ जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तम खरीफ फसल को लेकर ससमय बुआई व ससमय पर पानी का छिड़काव जरूरी है.



इसके अलावा उन्होंने किसानों को खेती को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा पैडी ट्रासप्लाटर, श्री विधि धान प्रत्यक्षण, जीरोटीलेज से धान की खेती, सुगंधित धान प्रत्यक्षण, तनावरोधि,शंकर हाइब्रीड धान, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, अरहर बीज, भल्ट प्रमाणित बीज, सामुदायिक नर्सरी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस प्रशिक्षण शिविर में बरबीघा प्रखंड के सैकड़ों किसानों के अलावा विभिन्न पंचायतों से जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड भर के कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एटीएम बीटीएम लेखापाल पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख दुलारचंद पंचायत समिति प्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On