(Umesh kumar Barbigha)साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने इस बार केनरा बैंक के सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए हजारों का चूना लगा दिया.घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर 8233345644 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया और खुद को आधार-पे डिजिटल कंपनी का कर्मी बताया.उधर से बताया गया कि आप
अगर आधार-पे एप्लीकेशन के जरिए पैसे की निकासी और जमा करेंगे तो आपको अधिक कमीशन दिया जाएगा. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पीड़ित सोनू कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा गया.सोनू कुमार ने एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के दो ग्राहकों का पैसा निकाला लेकिन दोनों बार पैसा फंस गया. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया जिसके जरिए उन्हें एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था.दो दिनों तक फोन रिसीव नहीं होने के बाद सोनू कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब मामले को लेकर शनिवार को उसने बरबीघा थाना में साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज कराया.इस धोखाधड़ी में उसे 10000 रुपये का नुकसान हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.