(Umesh Kumar Barbigha)“विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून :आजादी का अमृत महोत्सव” जिसका थीम- “प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना है” के उपलक्ष्य पर साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑनामा ,बरबीघा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सम्माननीय सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया तथा 2022 इस्वी की पर्यावरणीय चुनौतियां विषय पर गंभीर चिंतन भी हुआ।वृक्षारोपण के उपरांत संस्थान के अध्यक्ष
अंजेश कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताया कि विश्व में पर्यावरण चिंतन एक गंभीर विषय बनकर उभरा है। विगत वर्षों में जिस तरीके से प्रकृति को नुकसान पहुंचा है वह चिंता का विषय है ।इससे जीवन में संघर्ष उत्पन्न हुआ है उन्होंने वेदों की उक्तियों के माध्यम से पर्यावरण में संतुलन बनाने व उसकी निरंतरता को बनाए रखने की अपील की। संस्थान के एचओडी बलदेव प्रसाद ने कहा कि -ग्रामीण स्तर पर लोगों का सहयोग लेकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। इसके लिए हमें तत्पर रहना होगा । हमें अपने आसपास जैवविविधता बनाए रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ,साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के सह अध्यापक सर्वेश कुमार राय ,राकेश कुमार गिरी, मोहम्मद फतेह उल्लाह खान, साईं पब्लिक स्कूल के प्राचार्य -उमा शंकर विद्यार्थी ,महाविद्यालय सिंडिकेट से राजाराम, रघुवीर शंकर ,आसित अमन एसएन सिंह ,पंकज कुमार ,साथ ही साथ साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी से अमित कुमार तथा उनके सहयोगियों
की भी उपस्थिति रही।