7 वर्षीय सदाब ने डांस के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर शेखपुरा का नाम किया रौशन, मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान किया हासिल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा मुहल्ला पर निवासी 7 वर्षीय छोटे सदाब सरकार ने मुंबई में जाकर डांस के क्षेत्र में जिला और राज्य का नाम रौशन किया है. छोटे सदाब सरकार नसीम सरकार के पुत्र हैं. नसीम सरकार एक दुकान में काम करते हैं. सदाब ने मुंबई में आयोजित लिरिक बैटल के चौथे सत्र में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई.

फिल्म इंडिया द्वारा आयोजित इस पहले लेरिक बैटल में बहुत से कलाकारों ने भाग लिया. मुंबई के वी कंपनी के संस्थापक वरुण मंटूरियो और उनकी पूरी टीम ने इस सफलता को लेकर सदाब को बधाई दी है. इसके पूर्व भारत के सबसे बड़े डांस कंपटीशन में भी सदाब ने बिहार का नाम रौशन किया.



फिल्म उद्योग के बड़े कोरियोग्राफर अमित रोकड़े और दुर्गेश खारलैंड ने इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई. डांस प्रतियोगिता में प्रोग्राम में कोरियोग्राफर वैभव गुगे ने जज की भूमिका निभाई थी. डांस कंपटीशन महाराष्ट्र के ठाणे में हुई थी. छोटे सदाब सरकार के इस सफलता पर जिले में कला प्रेमियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग सदाब के माता पिता के साथ-साथ उसे भी बधाई दे रहे हैं.

Please Share On