बाल विवाह को लेकर चलाया गया प्रखण्ड स्तरीय अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के किसान भवन में सोमवार के दिन बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल संरक्षण के मुद्दे पर प्रखंड भर के किशोर किशोरी एकत्रित हुए और बाल विवाह एवं बाल श्रम उन्मूलन के लिए शपथ लिया.

इस प्रखंड स्तरीय किशोर किशोरी सम्मेलन का आयोजन श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन शेखपुरा के द्वारा किया गया था. इस सम्मेलन में आए हुए किशोरियों ने बाल श्रम और बाल कन्या विवाह पर नाटक का मंचन किया और उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन 8 तारीख को किया जाएगा जिसके लिए प्रखंड से 10 बच्चों का चयन किया गया है.



उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में उपस्थित अंबारी गांव की किशोरी अंजलि कुमारी ने अपनी सहेली माता-पिता को समझा-बुझाकर कानून का डर दिखाकर बाल विवाह से बचाया है. वहीं इस सम्मेलन में उपस्थित उड़ान परियोजना के कोऑर्डिनेटर आरिफ हुसैन ने बताया कि किशोर को बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाना और किशोरियों को कन्या विवाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमारी संस्था प्रेरित करती है और शेखपुरा जिले में इस संबंध में जागरूकता भी फैला रही है. इस सम्मेलन में प्रखंड भर के लगभग 100 किशोर किशोरियों सहित मित्र विजय मांझी एवं जवाहर चौधरी उपस्थित थे.

Please Share On