Sheikhpura: आपने अक्सर रेलवे गुमटी के पास ऐसी तस्वीर देखी होगी जब ट्रेन आने वाली होती है. रेलवे का फाटक लग जाता है लेकिन आने जाने कुछ लोग फाटक के नीचे से खुद को पार करने में बहादुरी समझते हैं.
इसको लेकर अक्सर रेलवे और सरकार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाते रहती है कि ऐसी गलती ना करें. अक्सर देखा गया है कि इसी हड़बड़ी के कारण कितने लोगों की अलग अलग मौके पर जान चली गई है.
आज सिरारी गुमटी के पास आरपीएफ के जवानों ने इसी बात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. आरपीएफ की टीम ने स्थानीय लोगों को समझाया कि फाटक बंद होने के बाद आवागमन नहीं करें. क्योंकि ऐसा करके आप खुद खतरा तो मोल ले ही रहे हैं साथ ही साथ यदि आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को भी दुख देखना होगा.