बरसात से पहले बरबीघा नगर परिषद की अच्छी पहल, नालियों की साफ-सफाई का काम शुरू

Please Share On

Sheikhpura: बरसात शुरू होने से पूर्व शहर को जल जमाव से मुक्त करने के लिए नगर परिषद बरबीघा अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. शहर बड़े नालों के साथ-साथ छोटी-छोटी नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि नालियों की सही समय पर साफ सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में शहर वासियों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. शहरवासियों को बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्याओं से जूझना पड़े इसको लेकर बड़े पैमाने पर नालियों की साफ-सफाई शुरू की गई है. गुरुवार को बरबीघा के फैजाबाद, महुआतल, पुरानी शहर, बुल्लाचक आदि मोहल्ले के पास बड़े नालों के साथ-साथ छोटे नालियों की साफ सफाई की गई.



नालियों की साफ सफाई के दौरान भारी मात्रा में निकले प्लास्टिक का कार्यपालक पदाधिकारी ने चिंता जाहिर किया. उन्होंने बताया कि लोग अपने स्वार्थ बस घर का कूड़ा कचरा सुबह कचरा वाहन में ना फेंककर अपने आसपास मौजूद नालों में फेंक देते हैं. इससे ना केवल नारों से बदबू आती है बल्कि जाम की समस्या भी बनी रहती है. नाला के पानी जाम रहने से मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. जाम रहने के कारण मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है. फिर यही मच्छर लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि अपने घर का कूड़ा कचरा सुबह जब आपकी गली से गाड़ी गुजरे तो उसमें डालें. खासकर नाले और नालियों में प्लास्टिक का कचरा ना डालें. शहरवासियों की थोड़ी सी लापरवाही और आलस की वजह से लोगों को समस्याओं से जूझने के लिए मजबूर कर देता है.

Please Share On