Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेलाव पंचायत के नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय शेखोपुर सराय पहुंचे जिसमें की 50 मजदूरों ने आरोप लगाया है कि मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक द्वारा उन लोगों को मनरेगा कार्य में नहीं रखा जाता है. अपने पसंदीदा और घर में रहने वाले महिलाएं और पुरुषों को मनरेगा मजदूर बनाकर उसके नाम पर पैसा निकाला जाता है.
बेलाव पंचायत के मनरेगा मजदूर सुबोध पासवान, राजाराम पासवान, मंती देवी, रामलाल रविदास की मनरेगा अंतर्गत कार्य जैसे अलंग, नहर की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा करवाया जाता है और घर में रहने वाले मजदूर के नाम पर पैसा निकासी किया जाता है. असली मजदूर लोग रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. हम लोगों ने पंचायत रोजगार सेवक और मुखिया से कई बार मनरेगा कार्यों में रोजगार देने को कहा लेकिन आज तक टालमटोल किया गया. बृहस्पतिवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर से मिलने आए हैं और अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग शेखपुरा डीएम के जनता दरबार में जाएंगे.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बेलाव से आए हुए कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली है इस तरह की कार्य हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी. प्रखंड क्षेत्र भर के पंचायतों में जेसीबी द्वारा मनरेगा कार्यो कराना मुखिया,पंचायत समिति सदस्य का स्टेटस सिंबल बन चुका है.