Sheikhpura: मुंगेर लोकसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कल मुंगेर जाने के क्रम में बरबीघा में रूके थे. इस दौरान उन्होंने पुराने जिलाध्यक्ष को फोन कर बुलाया और मजे से एक दुकान पर राजनीतिक चर्चा करते हुए चाय भी पी. हाल के दिनों में लगातार नवादा लोकसभा क्षेत्र में उनके भ्रमण पर लोग बाग यहां चर्चा करने लगे हैं कि क्या सांसद ललन सिंह अपना नवादा किला मजबूत करने में अभी से जुट गए हैं.
वैसे तो ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं लेकिन हाल के दिनों में नवादा लोकसभा के अलग अलग इलाकों में वे लगातार घूम रहे हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं की अगली बार लोकसभा के चुनाव में ललन सिंह नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की माने तो लगातार नवादा लोकसभा जिले के कई दिग्गज नेताओं से मिलकर उनका हाल चाल पूछ रहे हैं साथ ही साथ अपने राजनीतिक किले को मजबूत भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल के दिनों में मेहुंस में जब वो पहुंचे तो उनका वहां भव्य स्वागत किया गया. कल बरबीघा में अचानक से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को फोन कर कहा कि आइए जरा चाय पीते हैं. सूत्र बताते हैं वारिसलिगंज के दिग्गज अखिलेश सरदार से भी उन्होंने बातचीत की और उनका कुशलक्षेम पूछा. वैसे तो ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो वो पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए घूम सकते हैं लेकिन बरबीघा के लोगों में इन दिनों एक अजीब सी बात जुबां पर आ गई है कि क्या ललन सिंह फिर से हमारे संसदीय क्षेत्र के सांसद बनने की मंशा रखते हैं. वैसे कुछ राजनीतिक जानकार का ये भी मानना है कि ललन सिंह अपने ऑप्शन खुले रखना चाहते हैं.