Barbigha:-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के प्रख्यात सर्जन सहजानंद सिंह सोमवार को अचानक बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंच गए.इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया.इसके बाद अस्पताल के कर्मियों के साथ बैठकर व्यवस्था पर काफी देर तक चर्चा भी किया.
मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने अस्पताल में और बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की बात भी कही.अस्पताल में वार्ड बॉय,ड्रेसर सहित अन्य स्टाफ की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल की कमियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करके अस्पताल को सारी चीजें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा.इसके बाद उन्होंने कहा कि चुकी बरबीघा में उनका विद्यार्थी जीवन बिता है.इसलिए यहां से तथा यहां के लोगों से उन्हें खासा लगाव रहता है. इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार समाजसेवी चिंटू कुमार सिंह सुनील सिंह स्वास्थ्य कर्मी राजू कुमार संदीप भारती सहित अन्य उपस्थित रहे.इस दौरान उन्होंने डॉ आनंद कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि युवा डॉक्टर होने के साथ-साथ बहुत कर्मठ और अपने कार्य के प्रति बेहद जवाबदेह इंसान भी है.अस्पताल कैंपस में 24 घंटे रह कर मरीजों की सेवा करने वाले बहुत कम डॉक्टर देखने को मिलते हैं. आज बरबीघा में स्वास्थ्य व्यवस्था का दूसरे जिले के लोग भी कायल है, तो उसका सीधा सीधा श्रेय ऐसे डॉक्टरों को ही जाता है. उन्होंने अन्य चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपना शत-प्रतिशत देने का निर्देश दिया.