(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिला के घाटकुसुंभा प्रखंड में आयोजित जेएमडी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शेखपुरा vs शेखपुरा सेट क्लब के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शेखपुरा सेट क्लब ने 6 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप में उभरते जदयू नेता राहुल_कुमार शामिल हुए. राहुल कुमार के द्वारा ही मैच खत्म होने के उपरांत विजेता और
उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटकुसुंभा जिला परिषद उम्मीदवार पप्पू राज, प्रेम कुमार गुप्ता, राजीव पटेल, विद्यासागर चंद्रवंशी आदि लोग भी उपस्थित थे. इस अवसर पर जदयू नेता राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जहां युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है वही खिलाड़ियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध का भी विकास होता है. खेलों के आयोजन से युवाओं को मानसिक रूप के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट रहने में भी मत मिलता है. क्रिकेट आज गांव गांव लोकप्रिय खेल बन चुका है. वही विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनका हौसला अफजाई किया साथ ही उपविजेता टीम को कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए. जीवन में हार भी बहुत कुछ सीखा जाता है. हार का मंथन करके उसको दूर करने का प्रयास करते हुए आगे बढ़ने का प्रयत्न जीवन में निरंतर करते रहना चाहिए. बेहतर आयोजन के लिए टूर्नामेंट के आयोजक इंदल कुमार और चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया.