Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार द्वारा जिला एवं जल स्वच्छता समिति, शेखपुरा द्वारा जिले में अधिष्ठापित सभी 92 सी॰एस॰सी॰ की जाँच प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया है.
पंचायत सरकार भवन में अधिष्ठापित आर॰टी॰पी॰एस काउंटर का संचालन नहीं होने की बात जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया. आर॰टी॰पी॰एस काउंटर बंद रहने के कारण पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक प्रखंड एवं जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित है. उपस्थित प्रतिनिधि के कार्यालयवार प्रतिनियुक्त से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.
बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति काफी कम थी इसपर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों को ससमय बैठक में भाग लेने हेतु संकेत दिया गया है. जीवन प्रमाणीकरण का कार्य काफी धीमी गति रहने के कारण असंतोष प्रकट किया गया है तथा जो प्रमाणीकरण हेतु डाटा शेष रह गया है, उसका पंचायतवार सिप्ट कर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ बैठककर प्रत्येक दिन कम से कम 500 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया.