राजकीय नलकूपों के रख रखाव की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, डीएम ने दे दिया निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों के माननीय मुख्यिा/पंचायत सचिवों एवं अन्य संबंधित समन्वय समिति की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई.

शेखपुरा जिलान्तर्गत कुल 10242 नलकूपों में अभी तक मात्र 387 व्यक्तियों को ही नलकूप हस्तगत किया गया है. सभी राजकीय नलकूपों का संचालन एवं रख-रखाव अब केवल पंचायतों के माध्यम से किया जायेगा पूर्व में जिन निजी संस्थाओं /व्यक्तियों को नलकूप दिया गया है उनसे वापस लेकर उक्त नलकूपों को भी पंचायतों को हस्तांतरित किया जायेगा. जो योजनाएं चालू है उन्हें पंचायत संचालित करें तथा जो योजनाएं बंद है उनकी मरम्मति कराकर संचालित करेंगे तथा उसकी मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा किया जायेगा. प्रथम चरण में बंद पड़े नलकूपों को हस्तानांतरित किया जायेगा. चालू नलकूपों को द्वितीय चरण में हस्तानांतरित किया जायेगा.



सभी पंचायतों को केवल इन नलकूपों की मरम्मति संचालन एवं रख-रखाव ही करना है तथा सभी प्रकार की मरम्मति का खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. बिजली बिल का भुगतान पंचायत द्वारा किया जायेगा क्योंकि अब बिजली बिल लगभग 2000 रू॰ प्रतिमाह रहने की संभावना है. किसी भी नलकूप का पुराना बकाया बिल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा. किसी नलकूप की मरम्मति में यदि 15 लाख रूपया से अधिक व्यय होगा तो इसका कार्यान्वयन निविदा के माध्यम से विभाग द्वारा किया जायेगा. विभाग द्वारा मरम्मति में होनेवाले खर्च के संबंध में एक डी॰पी॰आर बनाया जायेगा उस डी॰पी॰आर की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा की जायेगी. बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल शेखपुरा एवं शशिकांत कुमार सहायक अभियंता के साथ-साथ सभी मुख्यिा, सरपंच, सचिव, वार्ड मेम्बर आदि थे.

Please Share On