Sheikhpura: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध असर बरबीघा में भी शुक्रवार को को व्यापक रूप से देखने को मिला. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे अलग-अलग गांव से युवाओं ने बरबीघा नगर क्षेत्र के श्रीबाबू चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. सड़कों पर टायर जलाकर करीब छः घंटे तक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे. युवाओं का कहना था की पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है. अब सिर्फ चार साल के लिए भर्ती ली जाएगी जो किसी भी दृष्टिकोण से न्याय उचित नहीं है.
विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ युवाओं ने बताया कि उन लोगों का चार साल से सेना में भर्ती के लिए तैयारी चल रहा है. कुछ लोगों का मेडिकल और फिजिकल भी हो चुका है. मेडिकल और फिजिकल पास कर चुके युवाओं के अरमानों पर उसमें पानी फिर गया जब केंद्र सरकार ने फौज भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया. परीक्षा को रद्द कर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए. योजना के विरोध में प्रदर्शन को लेकर सुबह दस बजे ही सैकड़ों की संख्या में युवा श्री बाबू चौक पर पहुंच गए थे. इस दौरान बरबीघा-बिहारशरीफ, बरबीघा-सरमेरा, मुख्य बाजार जाने वाली सड़क तथा बरबीघा शेखपुरा रोड को चारों तरफ से जाम कर दिया गया. इस दौरान चारों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. कमर्शियल वाहन के साथ-साथ यात्री वाहन भी जाम में फंस गए. जाम को खुलवाने के लिए स्थानीय लोग के साथ साथ दूरदराज को जाने वाले यात्री पुलिस से आरजू विनती करते पाए गए. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को वहां से हटाने का कोई प्रयास नहीं किया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि जब तक ऊपर से आदेश नहीं मिलता तब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती थी.
अग्निपथ योजना को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मानवता का भी परिचय दिया. दरअसल गंभीर हालत में एक मरीज को एंबुलेंस के जरिए पटना जाना था. बरबीघा चौक पर पहुंचते ही एंबुलेंस रास्ते में फंस गया. प्रदर्शनकारी युवाओं को जैसे ही इस बात का पता चला तुरंत दर्जनों की संख्या में एंबुलेंस के पास पहुंचे और एंबुलेंस के आगे वाले गाड़ियों को हटाते हुए एंबुलेंस को पटना के लिए रवाना कर दिया. अगर एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलता तो गंभीर मरीज के समय के अभाव में मौत भी हो सकती थी. प्रदर्शन के दौरान बरबीघा से सैकड़ों की संख्या में शेखपुरा बीए पार्ट-2 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहली पाली की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी तो सुबह की गाड़ी से निकल गए थे. लेकिन दूसरी पाली में शामिल होने वाले विद्यार्थी जाम लग जाने की वजह से बुरी तरह फस गया. कोई निजी वाहन का जुगाड़ नहीं होने की वजह से कई विद्यार्थियों के परीक्षा छूटने की भी खबर आई है. हालांकि कुछ विद्यार्थी जैसे तैसे जुगाड़ करके सेंटर पर पहुंचने में सफल रहे.
करीब 6 घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप रहने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. इसके बाद डीएसपी कल्याण आनंद दंगा पार्टी के साथ मोर्चा संभालते हुए बरबीघा पहुंचे. बरबीघा पहुंचते ही बिना किसी चेतावनी के दंगा नियंत्रण फ़ोर्स ने प्रदर्शनकारी युवा पर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. पुलिस का रौद्र रूप देखकर प्रदर्शनकारी महज पांच मिनट में वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. जब तक मौके पर एसडीओ निशांत राज बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.सभी पदाधिकारियों के पहल पर आखिरकार यातायात सामान्य हो सका और लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि जिले भर में कई जगह युवा प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सभी जगह स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए सबसे अंत में दंगा नियंत्रण फोर्स बरबीघा पहुंचे और तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.