Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के खलीलचक गांव निवासी एक युवक को माता-पिता पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंचना काफी महंगा पड़ गया. शराब के नशे में धुत होने के कारण पुलिस को उल्टा युवक को ही जेल भेजना पड़ गया.
युवक की पहचान खलीलचक गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश रंजन के रूप में किया गया है. दरअसल गुरुवार को मुकेश रंजन शराब के नशे में धुत होकर अपने घर में मारपीट कर रहा था. मारपीट के दौरान शराब के नशे में धुत रहने के कारण वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें लग गई. इस बीच परिवार वालों ने पटना एक्साइज कंट्रोल में फोन करके पुत्र द्वारा शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने का रिपोर्ट दर्ज करा दिया.
पटना से मिले आदेश के आलोक में बरबीघा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलील चक गांव में युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी किया. बरबीघा पुलिस ने मुकेश रंजन को पकड़कर बरबीघा थाने लाया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर वह शराब के नशे में धुत पाया गया. हालांकि मुकेश रंजन चाचा के घर में माता पिता पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए एक आवेदन लिख चुका था. थाने में वह माता-पिता द्वारा मारपीट कर सिर फोड़े जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाते रहा. लेकिन थानाध्यक्ष ने तुरंत युवक पर प्राथमिकी दर्ज करके उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुकी युवक शराब के नशे में धुत था इसलिए उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.