हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय पुलिस एवं शेखपुरा की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की रात को छापेमारी अभियान चलाकर चडियारी गांव से हत्या के एक मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को मोहम्मद कल्लू को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान चडियारी गांव निवासी मोहम्मद समीम का पुत्र बताया जा रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर 2020 को शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया गांव में संपत्ति बंटवारे विवाद को लेकर बाहरी अपराधियों को बुलाकर गांव के ही मोहम्मद असलम को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था और बाद इलाज के दौरान पटना में ही जख्मी असलम की मौत हो गई थी.



इस घटना के बाद मृतक की बहन स्थानीय थाना शेखोपुर सराय में हत्या के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें चडियारी गांव निवासी मोहम्मद कल्लू सहित दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस के द्वारा एक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो अपराधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में अभी भी कई अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है.

Please Share On