Sheikhpura: अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं के कारण गया से क्यूल की ओर एवं क्यूल से गया की ओर जाने वाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चली तो कई को रास्ते से ही टर्मिनेट कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लखीसराय स्टेशन में आनंद विहार से भागलपुर की ओर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग लगा दिए जाने की घटना के बाद ऐतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर आयुष कुमार ने बताया कि स्टेशन पर रेल पुलिस को तैयार रहने को कहा गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हावड़ा से गया जाने वाली हावड़ा गया एक्सप्रेस को क्यूल से ही वापस हावड़ा भेज दिया गया. इसके अलावा जमालपुर स्पेशल पैसेंजर को भी कैंसिल कर दिया गया.
गया से क्यूल को चलने वाली ईएमयू 5. 35 मिनट लेट से चली. रामपुरहाट से गया को जाने वाली रामपुरहाट पैसेंजर साहिबगंज से ही वापस रामपुरहाट के लिए रवाना हो गई. इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित होने के कारण यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री वैकल्पिक साधनों से अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए.