*जिलाधिकारी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च से बरबीघा में मचा हड़कंप जानिए बाहर निकलने पर क्या होगा*

Please Share On

Barbigha:-अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.शेखपुरा जिला में भी पिछले दो दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली है.शनिवार को संध्या में जिलाधिकारी ने जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष को बुलाया और उसके बाद अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. इससे पहले उन्होंने पूरे जिले में शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लगा दिया है.

इसके तहत अगर सड़कों पर एक साथ कई आदमी प्रदर्शन करने के इरादे से पहुंचते हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा.जिलाधिकारी शनिवार की संध्या 4:00 बजे बरबीघा भी पहुंचे और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.श्री बाबू चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारियों से निपटा जा सके. हालांकि जिलाधिकारी के समझाने के बाद शनिवार को सुबह मुख्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी चल घंटे में ही अपने अपने घर की ओर चले गए थे. जिला अधिकारी के इस प्रयास की जिले में खूब सराहना भी हो रही है.हालांकि रविवार को अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन की बातें सामने नहीं आई जो राहत की बात है.



Please Share On