Sheikhpura: बरबीघा के मिशन ओपी थाना पुलिस ने ओवरलोड वाहन के खिलाफ मंगलवार को फिर अभियान चलाते हुए एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इस संबंध में मिशन ओपी थाना के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के ऊपर गिट्टी लदा हुआ था. जिसे जांच के क्रम में मिशन ऑफिस थाना के ठीक सामने मंगलवार को अहले सुबह पकड़ लिया गया.
इसके बाद परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक पदाधिकारी को बुलाकर ट्रक के ऊपर लगभग ₹48000 का जबकि ट्रैक्टर के ऊपर लगभग ₹36000 का जुर्माना लगाया गया. ट्रक मालिक द्वारा तत्काल जुर्माने की राशि का भुगतान करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के उपरांत छोड़ दिया गया जबकि ट्रैक्टर को थाने के हवाले कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि जुर्माने की राशि भरने के बाद ट्रैक्टर को भी छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों से ओवरलोड वाहन के खिलाफ मिशन ओपी थाना के पास विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. अब तक तीन महीने के अंदर ही दो दर्जन से अधिक ट्रकों के अलावा कई सारे ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा जा चुका है. स्थानीय पुलिस,परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष मुहिम से ओवरलोड वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.