*बरबीघा प्रखंड कार्यालय का पुनः औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी..मचा हड़कंप.अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर लगाया गया जुर्माना*

Please Share On

Barbigha:-जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार का सरकारी व्यवस्था में बदलाव को लेकर लगातार प्रयास जारी है. सरकारी कार्यालय तथा कर्मियों के ऊपर से लोगों का उठता विश्वास को बहाल करने का उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है.इसी कड़ी में बुधवार को सुबह 10:30 बजे पुनः बरबीघा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पहुंचे जो

बंद पाया गया.इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरटीपीएस काउंटर कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के चेंबर में बैठकर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन रानी लक्ष्मीबाई पेंशन, दिव्यांग पेंशन से जुड़े दस्तावेजों का गहनता से जांच पड़ताल किया. इन सभी पेंशन योजनाओं को लेकर चल रहे जीवन प्रमाणीकरण के कार्य का भी जायजा लिया.इसके बाद वे सीधे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहां राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन लंबित रहने के कारण भड़क उठे.जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 304 आवेदन लंबित पाए गए.सरकारी नियमानुसार सही समय पर आवेदन का निस्तारण नहीं होने पर प्रत्येक आवेदन के लिए ₹250 जुर्माना लगाने का प्रावधान है.इस तरह से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के ऊपर कुल ₹76000 का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद वे प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे जहां दाखिल खारिज का 6 आवेदन पेंडिंग पाया गया. इसको लेकर अंचलाधिकारी के ऊपर ₹1500 का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि अगर आगे कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाई किया जाएगा. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से करीब 3 घंटे तक कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी के इस कदम से जहां आम लोगों को काफी सहूलियत मिल रही वही लापरवाह और गैर जिम्मेदार सरकारी कर्मियों की हालत पतली हो चुकी है



Please Share On