(Suraj Sheikhpura):-जिलाधिकारी सावन कुमार ने भ्रष्टाचारियों पर भी लगाम लगाना शुरू कर दिया है. विकास के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखाने वाले तथा सरकारी पैसा का दुरुपयोग करने वाले पर कार्रवाई शुरू हो गई है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत सर्वा गांव के वार्ड नंबर 6 में भी नाली निर्माण को लेकर घोटाला उजागर हुआ है.जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर
डीपीआरओ ने मामले का जांच किया था.जांच में मामला सही पाए जाने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सदस्य माधुरी देवी, कार्य कराने वाले तिरुपति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, तत्कालीन वार्ड सचिव ओंकार कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दरअसल वर्ष 2020-21 के दौरान गाँव के वार्ड नंबर 06 में दामोदर सिंह के घर से लेकर गेइमि नदी तट प्लेट सहित नाले का निर्माण एवं ईट खरंजीकरण का कार्य किया जाना था.प्लेट सहित नाली का निर्माण तो दूर सिर्फ कुछ मीटर तक गड्ढा खोदकर लगभग ₹385000 का निकासी कर लिया गया.यही नहीं निकासी की गई राशि का मापी पुस्तिका में भी संधारित नहीं किया गया.वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों के द्वारा इस बात की शिकायत जिलाधिकारी के जनता दरबार में किया गया था. शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ही जांच का जिम्मा सौंपा था. बुधवार को जब डीपीआरओ जांच के लिए स्थल पर पहुंचे तो वे भी आश्चर्यचकित रह गए. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी ने मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिरुपति बालाजी लिमिटेड कंपनी में ही बिना काम कराए हुए निकाली गई सारी राशि इसी कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया गया था.