Sheikhpura: जिले के पुलिस महकमे से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया है वही सब इंस्पेक्टर असलम खान को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल इस पूरे मामले में जो जानकारी अब तक सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक चुहरचक के रहनेवाला एक शख्स दीपक मद्य निषेध विभाग का गाड़ी चलाता था. उसने किस्त पर एक चार चक्का गाड़ी खरीदा था. थोड़े दिन तक दीपक ने किस्त दिया उसके बाद olx पर गाड़ी सेल करने के लिए इश्तिहार डाल दिया था. पटना के रहनेवाला युवक सुनील ने गाड़ी खरीद लिया और साथ में agreement भी हुआ जिसके मुताबिक बचा हुआ पैसा पटना के रहनेवाले सुनील को देना था. थोड़े दिन बाद दीपक के मन में बेईमानी आ गया और उसने सुनील को पटना से बुलाया और कहा की पूरा पैसा दो नहीं तो गाड़ी यहीं रख लेंगे. सुनील ने किसी तरीके से ₹50000 का जुगाड़ करके दीपक को दिया और यहां से गाड़ी लेकर पटना चला गया लेकिन बेईमान दीपक ने थाने में एक केस कर दिया और लिखा कि पटना के रहने वाले सुनील ने हम से गाड़ी छीन ली है.
इसके बाद बरबीघा की चुस्त दुरुस्त पुलिस पटना पहुंचती है और सुनील को गिरफ्तार कर लेती है. गिरफ्तार करने के बाद बरबीघा पुलिस ने सुनील को हथकड़ी लगाकर पटना में जहां सुनील रह रहा था उस मोहल्ले में उसको घुमाती है और बरबीघा लेकर चली आती है. इस घटना के बाद सुनील की पत्नी और 10 पत्रकारों की फौज बरबीघा पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देता है. इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया वही असलम खान को निलंबित कर दिया है.