*भाजपा द्वारा बरबीघा विधानसभा और नवादा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज..तैयारी भी हुई शुरू*

Please Share On

Barbigha-भाजपा के केंद्रीय टीम के द्वारा बिहार राज्य के चार लोकसभा तथा कई विधानसभा में प्रभारी व संयोजक की नियुक्ति के बाद राजनीति गरमा गई है. खासकर एक बार फिर से नवादा लोकसभा और बरबीघा विधानसभा को लेकर चर्चाओं का दौर गरम हो गया है.दरअसल बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री तथा प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा को बरबीघा विधानसभा का संयोजक बनाया गया है. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा का संयोजक वैसे ही

लोगों को बनाया गया जो भविष्य में वहां से चुनाव लड़ने की लालसा रखे हुए हैं.चुकी पिछले विधानसभा में भी बरबीघा सीट को लेकर भाजपा और जदयू के बीच काफी खींचतान चला था.ऐसे में भाजपा द्वारा डॉक्टर पूनम शर्मा को बरबीघा विधानसभा का संयोजक बनाया जाना बहुत कुछ इशारा कर रहा है.वही इस संबंध में जब डॉक्टर पूनम शर्मा से पूछा गया उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने भविष्य में टिकट दिया वे निश्चित तौर पर बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. गौरतलब हो कि भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा रविवार को बिहार पहुंचे थे.बाल्मीकि नगर, वैशाली किशनगंज तथा नवादा लोकसभा के प्रभारी तथा सभी 24 विधानसभा के प्रभारी व संयोजक के साथ संबित पात्रा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक भी किया गया.ये सभी वैसे विधानसभा या लोकसभा है जहां किसी कारणवश भाजपा चुनाव नहीं लड़ पाई या फिर छोटी मोटी वजह से चुनाव हार गई थी. नवादा लोकसभा क्षेत्र के रजौली विधानसभा का संयोजक कन्हैया रजवार,हिसुआ विधानसभा का संयोजक अनिल सिंह नवादा विधानसभा का संयोजक संजय कुमार मुन्ना, गोविंदपुर विधानसभा का संयोजक अनिल मेहता वारसलीगंज विधानसभा का संयोजक वर्तमान भाजपा अरुणा देवी तथा बरबीघा विधानसभा का संयोजक पूनम शर्मा को बनाया गया है.



Please Share On