Suraj Sheikhpura:-देश में आपातकाल लगाने के बरसी पर भाजपा द्वारा शेखपुरा कार्यालय मेंप्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिन बताया गया. प्रेस को संबोधित करते हुए भागलपुर युवा जिला प्रभारी सह कार्यक्रम संयोजक आनन्द प्रकाश ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर सम्पूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कर्पूरी ठाकुर, सुशील कुमार मोदी,
रविशंकर प्रसाद, नीतीश कुमार जैसे हजारों नेताओं सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी प्रतिबंध लगाकर नानाजी देशमुख के साथ-साथ हजारों स्वयंसेवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. व्यक्ति की बोलने की आजादी छीन ली गई, सभा करने की पाबंदी लगाकर, जनता के मौलिक अधिकारों को कुचलने का काम किया गया. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर भी प्रतिबंध लगाकर सैकड़ों पत्रकारों को गिरफ्तार करना, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर देना. 21 महीने के आपातकाल के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने 62 लाख से भी ज्यादा पुरुषों की जबरिया नसबंदी करा दी. इसमें ऐसे भी पुरुष शामिल थे, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम या अविवाहित थे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी देशवासियों से माफी कब मांगेंगे . प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीसा एक्ट के तहत जेल जाने वाले जिले के चुनिन्दा जेपी सेनानियों को सम्मानित किया गया. मीसा एक्ट के तहत जेल जाने वाले गोपाल केशरी, राजकुमार, भगवान दास गुप्ता, वृजनन्दन प्रसाद निराला एवं सत्यनारायण प्रसाद को शेखपुरा भाजपा के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार ने कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि देश में आपातकाल किसी राजनीतिक कारणों से लगाया गया. इंदिरा गांधी की कुर्सी सुरक्षित रहे, इसके लिए देश की जनता की आजादी को छीन लिया गया. आपातकाल के दौरान मीसा एक्ट लागू कर गिरफ्तार व्यक्तियों को ना तो कोर्ट में पेश किया जाता था और ना ही उन्हें जमानत मांगने का अधिकार था. उनके साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया गया. आपातकाल के दौरान सरकार के विरोध करने वालों का स्थान जेल हुआ करता था. आज के युवा पीढ़ी से आग्रह है कि वो आपातकाल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि देश को पुनः इस दंश से गुजरना ना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में एनडीए सरकार बनने के बाद हमारी सरकार सम्पूर्ण क्रांति व आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले लोगों को सम्मान देते हुए जेपी सेनानी के तौर पर पेंशन देने की शुरुआत की है. शेखपुरा भाजपा ने जेपी सेनानियों का इस वर्ष भी स्वागत व सम्मान करने का काम किया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर, जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, आईटी सेल संयोजक गौरव कुमार, चुनाव सेल संयोजक रौशन कुमार, चकन्द्र राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.