टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, हुड्डा-चहल ने दिखाया शानदार खेल

Please Share On

Desk: डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की यह पहली जीत है, जिसके हीरो वह खुद और बल्लेबाज दीपक हुड्डा रहे. बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच में सिर्फ 12-12 ओवर का खेल हुआ.

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया, जवाब में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इन दोनों से पहले ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई, अंत में दिनेश कार्तिक-दीपक हुड्डा ने क्रीज़ पर रहते हुए भारत को जीत दिलवाई. दो मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.



टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 बॉल में 24 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच सिर्फ 32 बॉल में 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. आयरलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया है. बारिश की वजह से मैच 12 ओवर का कर दिया गया है, इसमें भी आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इसी पारी के दमपर पर आयरलैंड 108 तक पहुंच पाई थी.

Please Share On