Sheikhpura: बीती मध्य रात्रि जिला मुख्यालय से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के सड़क किनारे रतोईया नदी पुल के निकट स्थापित मां संतोषी मंदिर की दीवार से एक बेकाबू बाईक के टकरा जाने से बाइक पर सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के करिहो गांव निवासी बिजुम मिस्त्री के पुत्र शंकर शर्मा के रूप में हुई.
सूत्रों ने बताया कि बीती रात्रि 9 बजे वह अपने गांव स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर शेखपुरा बाजार जाने हेतु निकला था. लेकिन रास्ते में वह अपने दो मित्रों के साथ टोटिया पहाड़ की तरफ ताड़ी पीने चला गया. ताड़ी पीकर वह नशे में अकेले बिना हेलमेट के बाईक पर सवार होकर शेखपुरा बाजार की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था. तभी रतोइया नदी पुल के समीप वह संतुलन खो बैठा और बाईक सड़क किनारे स्थित मंदिर की दीवार में जा टकराई. घटना में युवक का सिर बुरी तरह घायल हो गया.
मध्य रात्रि को इसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक ने इलाज के दौरान एक घंटे के अंदर दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि मृत युवक कारपेंटर का काम दिल्ली में किया करता था. वह तीन दिन बाद दिल्ली जाने वाला था. अपने पीछे विधवा के साथ दो छोटे छोटे पुत्र और एक नन्ही पुत्री को छोड़ गया. बाद में नगर थाना पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर रविवार को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. घटना के बाद युवक के गांव में मातम पसर गया. ताड़ी का नशा और बिना हेलमेट के सफर में युवक की जान चली गई.