Barbigha:-जिले में अवैध खनन तथा ओवरलोड गिट्टी और बालू का ढुलाई करने वाले सभी आम और खास माफियाओं पर पुलिस अधीक्षक की कारवाई शुरु हो गई. इसी कड़ी में पुलिस के साथ हाथापाई करके चाबी छीनकर जबरदस्ती जप्त किए गए गाड़ी को ले भागने के जुर्म में शेखोपुर सराय प्रखंड के पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार के
पति कमलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सूत्रों के मुताबिक कमलेश सिंह खुद अनैतिक तरीके से गिट्टी और बालू का कारोबार करने के साथ-साथ दूसरे माफियाओं का भी गाड़ी थाना के पास से गुजरवाने का काम किया करते थे. पुलिस अधीक्षक की टेक्निकल टीम को जब इस बात की भनक लगी तो उसने कार्रवाई करते हुए थाना के समीप ही तीन ट्रैक्टर को जप्त लिया था.जब्त किए गए ट्रैक्टर में से एक ओवरलोड गिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर महबतपुर गांव निवासी कमलेश सिंह का भी था. राजनीतिक रसूख और पुलिसकर्मियों पर धौस जमाने की आदत से मजबूर कमलेश सिंह इस बात से आगबबूला हो
उठे और तुरंत थाने पहुंच गए.शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष के अनुसार थाना पहुंचते ही उन्होंने एक पुलिसकर्मी से अपने गाड़ी का चाबी छीन लिया और वहां से गाड़ी लेकर निकल गए. इस बात की भनक जब पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को लगी तो उन्होंने शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कमलेश सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. थानाध्यक्ष ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया. बड़े-बड़े नेताओं से संबंध रखने वाले कमलेश सिंह का पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के रौद्र रूप के सामने एक नहीं चली. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से अन्य माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.