10 लाख रुपये फिरौती के लिये 12 साल के बच्चे का अपहरण,छापेमारी करने गयी एसपी के स्पेशल टीम पर पथराव मामले में 9 गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: सोमवार की सुबह अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के बधार से 12 वर्षीय बालक का अपहरण 10 लाख की फिरौती के लिए कर लिया गया. सोमबार की सुबह करीब 10:30 बजे हुई इस घटना में एसपी कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल पुलिस टीम ने 3 घंटे के अंतराल में ही अपहृत को बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कारे गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम ने यह बरामदगी शेखपुरा प्रखंड के कारे गांव से किया. बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. अपहृत की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

अपहृत की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव निवासी जनार्दन महतो के पुत्र अंशु कुमार बताया जाता है. जबकि इस घटना में शामिल एक बदमाश कारे गांव निवासी राम दयालु उर्फ़ बघा कारे गांव निवासी बताया जाता है. घटना के दौरान अंशु अपनी मां एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ जखराजस्थान  – हुसैनाबाद रोड स्थित बधार के अपने खेत में काम कर रहा था. तभी दो बाइक एवं एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर आये छह आरोपियों ने जबरन उठाकर गाड़ी पर बिठा लिया और उसे शेखपुरा की ओर लेकर भाग निकले. इस घटना को लेकर अन्य रिश्तेदारों ने शेखपुरा फोन किया, तब भाग रहे आरोपियों का पीछा किया गया. इस दौरान दो बाइक एवं एक स्कॉर्पियो पर भी अपराधी सवार थे. घटना के दौरान अपहृत को लेकर बदमाश शेखपुरा शहर से सटे कारे गांव लेकर चले गये. अपहृत के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी कार्तिकेय शर्मा को दिया तब उन्होंने स्पेशल पुलिस टीम को अपहृत की बरामदगी के लिए रवाना किया. इस दौरान कारे गांव पहुंची पुलिस के स्पेशल टीम पर आरोपियों के परिजनों ने जमकर रोड़े बाजी की. रोड़ेबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. हालांकि पुलिस ने बदमाशों को घेर कर अपहृत को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. इस मामले में जांच एवं गिरफ्तार आरोपी से पूछ ताछ जारी रखने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.



अपहरण के इस घटना में बदमाशों ने फिरौती के लिए व्हाट्सएप मैसेज पर 15 लाख रूपये का मांग किया. इसके बाद परिजनों से बारगेन कर 10 लाख रूपये नहीं पहुंचाये जाने पर अपहृत को जान मारने की धमकी दे दी. सूत्रों ने बताया कि अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बालक को लेकर सर्वप्रथम कारे गांव की ओर ले गये, इसके बाद बधार स्थित चौपहरी पहाड़, टाटी नदी एवं विभिन्न स्थानों पर घूमने के बाद कारे गांव के देवी स्थान में लाकर बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान अपहृत की बदमाशों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि छापेमारी करने आई पुलिस गांव के निर्दोष बच्चों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी. तभी ग्रामीण भड़क उठे और पथराव करने लगे. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी बार-बार अपराधियों की पहचान के लिए सहयोग की बात कह रही थी. लेकिन ग्रामीण निर्दोष युवकों पर कार्रवाई की बात का कर पथराव करते रहे. इस दौरान पुलिस जब हिरासत में लिये गये युवकों को निर्दोष होने की पहचान की और छोड़ दिया तब लोग शांत हुये.

पुलिस पर पथराव करने के मामले में अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीसी कर बताया कि दिनांक 28.06.22 की सुबह 04:00 बजे शेखपुरा थाना कांड सं0- 368 / 22 दिनांक 27.06.22 के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल द्वारा ग्राम कारे में छापामारी की गयी है. छापामारी के क्रम में कारे ग्राम के करीब 20-25 की संख्या में ग्रामीणों द्वारा पुलिस बल पर ईट-पत्थर चलाते चलाने लगे जिससे कुछ पुलिस बल को चोट भी लगी. जिस संबंध में शेखपुरा थाना कांड सं0-370/22 दर्ज किया गया है एवं 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें कारे गांव के ही मनीष कुमार पिता रामदेव बिन्द, उमेश साहनी पिता स्व० हरखीत मंडल, महादेव कुमार पिता अर्जुन बिन्द, उमेश बिन्द पिता स्व० रामदेव बिन्द, अर्जुन कुमार पिता स्व0 मकेश्वर बिन्द, छबिला बिन्द पिता जागों बिन्द, विजय लाल पिता रामकिशोर लाल, राहुल कुमार, पिता सरदार बिन्द, सोनू कुमार, पिता परमेश्वर बिन्द सभी सा० कारे थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा के रहनेवाले हैं.

Please Share On