Sheikhpura: जिले में मानसून के कमजोर होने के बावजूद किसान अपने श्रम और साधन से धान का बिचड़ा गिराने का काम कर रहे हैं. मौसम की दगाबाजी के साथ-साथ किसानों को बिचड़ा गिराने में निजी बीज विक्रेता डीलर भी धोखेबाजी करना शुरू कर दिया है.
इस संबंध में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि धान के प्रसिद्ध प्रभेद पान यमुना का बीज निजी लाइसेंसधारी विक्रेताओं से खरीद कर इन लोगों ने खेतों में डाला. लेकिन उसमें अंकुरण नहीं आया. इसे लेकर डीलर से शिकायत करने के बाद किसी प्रकार का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. किसानों ने इस संबंध में कृषि विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी ज्ञापन देने का मन बनाया है.
इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि पान यमुना प्रभेद काफी उन्नत माना जाता है. यदि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई है, तो किसानों की शिकायत पर उन दुकानों से बीज का नमूना संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. उन्होंने किसानों को आगे बढ़कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. फिलहाल किसान इस बीज को खेत में डालकर ठगा सा महसूस कर रहे हैं. हालांकि इसी कंपनी के अन्य धान के बीज में अंकुरण देखा जा रहा है. इसके अलावा सरकारी अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराए गए धान से भी अभी तक किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.