साहब इस दिव्यांग दंपत्ति की नहीं सुन रहा कोई गुहार, आवास योजना के लिए प्रखंड कार्यालय का लगा रहे चक्कर

Please Share On

Sheikhpura: आवास योजना के लिए दिव्यांग दंपत्ति कई वर्षों से सदर प्रखंड कार्यालय शेखपुरा का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. जानकारी के अनुसार मामला है सदर प्रखंड अंतर्गत पेन पंचायत के फिरंगीबीघा गांव का यहां के स्थानीय निवासी नरेश बिंद और उनकी पत्नी कुसुम देवी दोनों दिव्यांग है. यहां तक कि उनकी पत्नी कुपोषित भी हैं.

सरकारी योजनाओं को लेकर वे लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका. इस संबंध में जानकारी देते हुए नरेश बिंद ने बताया कि ना तो उनको राशन कार्ड मिला है ना ही आवास योजना का लाभ, यहां तक कि दिव्यांगता के तहत मिलने वाला पेंशन भी पिछले 5 महीने से बंद हो गया है. इसको चालू कराने के लिए भी वे कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.



दिव्यांग दंपति ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. दंपत्ति क्यूल – गया रेलखंड में ट्रेन पर भिक्षा मांग कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंचना काफी दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है.  सरकार की योजनाएं सर्वप्रथम इन्हीं लोगों के पास पहुंचने चाहिए परंतु दुर्भाग्य कहें या सिस्टम की नाकामी दो मंजिला घर बनाए लोग भी आवास योजना का लाभ ले रहे हैं यहां तक कि राशन कार्ड भी उनके पास है और जिनको इसकी सख्त जरूरत है वह ट्रेन में भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

Please Share On