Sheikhpura: जिला प्रशासन ने अधिकारियों के दल को अरियरी प्रखंड अंतर्गत चोरबर पंचायत में सरकारी योजनाओं की जांच करने के लिए भेजा. सरकार के निर्देशों के आलोक में वार्ड स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं की जांच करने का टास्क इन अधिकारियों को दिया गया. सभी वार्ड के लिए अलग-अलग आला अधिकारियों को नामित किया गया.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त को एक और दो नंबर वार्ड भूमि सुधार उप समाहर्ता को तीन और चार नंबर वार्ड जिला पंचायती राज पदाधिकारी को 5 एवं 6 अनुमंडल पदाधिकारी को 7 एवं 8 वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी को 9 एवं 10 सौरभ कुमार को ग्यारह और 12 तथा धर्मराज कुमार को 13 और 14 नंबर वार्ड के सभी सरकारी योजनाओं की जांच की जिम्मेवारी देकर भेजा गया.
जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में सभी योजनाओं की जांच कर उसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जांच के क्रम में योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता देखने पर उस पर अपना मंतव्य देते हुए कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन डीएम को विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. गठित दल वार्ड स्तर पर जल नल योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच कर देर शाम तक इस संबंध में प्रतिवेदन डीएम को सुपुर्द कर दिया.