*बिजली विभाग के मीटर रीडर पर लगा अवैध वसूली करने का आरोप..मीटर रीडर पर कार्रवाई की बजाय उपभोक्ता का काट दिया गया कनेक्शन*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिजली विभाग की मनमानी इन दिनों अपनी ही चरम सीमा पर पहुंच गई है. बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत सुभानपुर गांव में आया.दरअसल इस गांव में मीटर रीडर का काम करने वाले उज्जवल ठाकुर द्वारा कुछ महिलाओं से बिजली बिल जमा करवा देने के नाम

पर हजारों रुपयों की वसूली कर ली गई. महिलाओं से पैसा लेने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया.इधर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से बिना किसी स्पष्टीकरण के बिजली बिल बकाया होने का हवाला देकर कनेक्शन ही काट दिया गया. मामला उस समय उजागर हुआ जब कनेक्शन कटने के बाद कुछ महिलाएं मीटर रीडर उज्जवल ठाकुर के चंदूकुआं स्थित दुकान पर आकर हंगामा करने लगी.इस संबंध में ग्रामीण निरंजन कुमार,गायत्री कुमारी, रूबी देवी आदि ने बताया कि पूर्व में भी उज्जवल ठाकुर द्वारा बिजली बिल निकालने के बाद पैसा लेकर बिजली बिल जमा करवा दिया जाता था.लेकिन तीन महीने पूर्व लगभग आधा दर्जन महिलाओं से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर पैसा लिया और फिर गांव लौट कर वापस नहीं गया. लोगों ने उज्जवल ठाकुर के मोबाइल पर कई बार संपर्क साधा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.आखिरकार कनेक्शन कटने के बाद जब महिलाओं ने आकर हंगामा किया और मुकदमा करने की धमकी दी तब कुछ महिलाओं का पैसा मीटर रीडर द्वारा वापस किया गया.वही मीटर रीडर ने बताया कि उनका आईडी ब्लॉक हो जाने के कारण यह परेशानी हुई थी.



Please Share On