Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक के पास से शनिवार को दोपहर दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण से इलाके में सनसनी मच गई.चार की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठाकर शेखपुरा की तरफ भाग निकले थे.यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और तुरंत पुलिस कप्तान भी हरकत में आ गए.मिशन ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करते-करते बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गाँव पहुंची. अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लगते ही गांव में गाड़ी छोड़कर युवक को लेकर बगीचे की तरफ भाग निकले.इधर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के सभी
थानों द्वारा अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई थी.उधर मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने अपहरणकर्ताओं का पीछा नहीं छोड़ा. इस बात से घबराकर अपहरणकर्ता अंत में अपहृत युवक को गांव के बगीचे में छोड़कर भाग निकले.अपहृत युवक की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम के पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में किया गया है.
कपड़ा खरीदने के लिए बाइक से बरबीघा जा रहा था युवक
अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि वह कपड़ा खरीदारी करने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक बाजार जा रहा था. जैसे ही मिशन चौक के पास पहुंचा पिंजड़ी गांव निवासी पवन कुमार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठा कर भाग निकले. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया.सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता साइबर क्राइम के धंधे में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं.राकेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार से अपने ही गांव के युवक के जरिए दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने साइबर क्राइम का धंधा करने के लिए राकेश कुमार पर दबाव बनाया था.जब उसने मना किया तो उससे पिछले कई दिनों से अपहरणकर्ता द्वारा तीन लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी.
एक दिन पहले अपहृत युवक के गांव के चौराहे पर हुई थी रेकी
अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को एक अनजान युवक संध्या में उसके गांव के चौराहे पर पहुंचा था.पहले राकेश कुमार से अनजान युवक ने किसी व्यक्ति के बारे में नाम पता पूछा. इसके बाद चुपके से मोबाइल में फोटो खींच कर वहां से निकल गया. इस बात को लेकर राकेश कुमार के मन में संदेह भी हुआ था लेकिन वह इस बात से अनजान था कि उसका अपहरण कर लिया जाएगा.शनिवार को जब वह बरबीघा बाजार जा रहा था तब मिशन चौक के पास दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मामले को लेकर युवक को एक घंटे के अंदर बरामद करने वाले मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. अपहृत युवक द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा. फिलहाल युवक राकेश कुमार को मेडिकल जांच करवाने के बाद थाने में ही रखा गया है.अपहरण में प्रयोग होने वाले वैगनआर गाड़ी को भी पिंजड़ी गांव से थाने लाने का काम किया जा रहा है.