*सुंदर सिंह महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित..मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधायक हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा सदर प्रखंड के सुन्दर सिंह महाविद्यालय मेहुस में शासी निकाय की बैठक बरबीघा विधायक सह महाविद्यालय के सचिव सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा बी.एन.एम.महाविद्यालय बड़हिया के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष कुमार, सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश

विधायक सुदर्शन कुमार को सम्मानित करते महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश सिंह

सिंह, समाजसेवी कंचन सिंह सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.बैठक में विधायक सुदर्शन कुमार ने महाविद्यालय की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर उनके निराकरण करने की बात कही. बैठक में पिछले साल की बैठक की संपुष्टि भी की गई. तदुपरांत निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित ना हो.इसके अलावा विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि तथा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी गई. मौके पर विधायक ने कहा कि यह महाविद्यालय छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का एक विश्वसनीय संस्थान है.इसकी विश्वसनीयता बनी रहे यह ध्यान में रखा जाए. उन्होंने प्राचार्य से छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का आग्रह भी किया.बैठक में मेंहुस गांव निवासी कंचन कुमार को सर्वमत से शिक्षाविद सदस्य के रूप में संवाचित किया गया.शासी निकाय के सदस्य के रूप में कंचन कुमार के चुने जाने से महाविद्यालय का परिवार भी काफी उत्साहित दिखा. इस बैठक में दाता सदस्य कृष्ण मुरारी , प्रोफेसर शेखर,शिक्षक प्रतिनिधि तथा प्रधानाचार्य डा. राम प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे.



Please Share On