Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बलरामपुर गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव के बिजली काटे जाने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो के समक्ष बिजली और पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीण अबधेश कुमार,अरुण कुमार,संतोष कुमार ने बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व पूरे गांव मिलकर हम लोगों ने सामूहिक रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था.
परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गांव के ट्रांसफार्मर से लेकर घर तक अब तक विद्युत तार नहीं पहुंचाया गया. अंततः सभी लोगों ने सामूहिक रुप से बांस का खंभा के सहारे अपने घर तक विद्युत तार जोड़ा और विद्युत का उपयोग करने लगा. साथ ही उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के द्वारा लगातार विद्युत बिल में भी मनमानी किया गया. बावजूद भी सभी लोगों ने समय-समय पर विद्युत विभाग से बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत करते रहा परंतु विद्युत विभाग के द्वारा कोई नोटिस नहीं लिया गया और कुछ ग्रामीणों के छोड़कर अधिकांश लोगों ने समय-समय पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करते रहा.
इतना होने के बावजूद भी पिछले दिनों विद्युत विभाग के द्वारा कनीय अभियंता विद्युत धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में पूरे गांव की बिजली काट दी गई. जिसके कारण पूरा गांव अंधेरा में डूबा ही साथ ही साथ गांव में पेयजल की भी समस्याएं उत्पन्न हो गई. लोग पानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव भटकने लगे. बिजली और पेयजल की समस्या से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने अंततः BDO के समक्ष प्रदर्शन करने पर विवश हो गए.