Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में सोमवार की देर संध्या 20-25 की संख्या में दबंगों ने कहर बरपाते हुए मुखिया पुत्र सहित कई लोगों को बेरहमी से पीट दिया. घटना के समय कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.हालांकि सूचना पाकर जयरामपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे तब दबंग लोग भाग खड़े हुए.घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल
अस्पताल पर बीघा में भर्ती कराया गया. मारपीट की इस घटना में मुखिया सिंकू देवी के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तथा अजय राम की पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं इस घटना में आधा दर्जन से अधिक के लोगों को भी चोटे आई है.मामले को लेकर मुखिया पति शिवपूजन राम ने बताया कि 15 जून को तेउस अपने ननिहाल में रह रहा प्रदुमन राम नाम का लड़का गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया. लड़की के परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बजाय लड़के के परिवार वालों के साथ लगातार गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे.यही नहीं इस बात को लेकर जब मुखिया पति सोमवार की संध्या लड़की के परिजनों को समझाने गए तो उनके साथ भी बदतमीजी किया गया.इसके बाद देवलगन राम, रामोतार राम मुनील राम सहित दर्जनों लोगों ने हाथ में लाठी डंडा लेकर मुखिया तथा उसके परिवार पर हमला कर दिया.बीच-बचाव करने आए मुखिया के पड़ोसियों को भी नहीं छोड़ा और बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया.मामले को लेकर जयरामपुर थाना में एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई किया जाएगा.