Sheikhpura:अरियरी अंचल क्षेत्र के इटहरा और कसार गांव के जलखर पर अवैध तरीके से रह रहे भूमिहीन परिवारों को अंचल कार्यालय के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस भेजा गया. जिसके बाद दोनों गांव के दर्जनों की संख्या में नोटिस मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया और सभी लोग अंचलाधिकारी से उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा देने की मांग की.
इस मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पास घर बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई जमीन नहीं है और कई वर्षों से हम लोग उक्त भूमि पर रह रहे हैं और अब जाकर अंचल कार्यालय के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है.
इसके बाद हम लोग उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा की मांग अंचलाधिकारी प्रभात रंजन से की है. इस मौके पर कसार गांव निवासी सकल देव पंडित ,मंगल चौहान,कबूतरी देवी,इटहरा गांव निवासी सुनीता देवी,चन्द्री देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.